बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 74 अंक चढ़ा और निफ्टी 10120 के पार बंद

Tuesday, Mar 20, 2018 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 73.64 अंक यानि 0.22 फीसदी बढ़कर 32,996.76 पर और निफ्टी 30 अंक यानि 0.30 फीसदी बढ़कर 10,124.35 पर बंद हुआ। वहीं आज से फेडरल रिजर्व की दो दिन की बैठक शुरू होने वाली है। इसमें ब्याज दरों में बढ़ोतरी लगभग तय है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी थोड़ी खरीदारी दिखी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, लेकिन बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है जबकि निफ्टी के स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

बैंक निफ्टी में तेजी
बैंक, ऑटो, आईटी, मेटल, एफएमसीजी शेयरों में खरीददारी देखने को मिली। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.03 फीसदी बढ़ा है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.56 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो 0.35 फीसदी, निफ्टी मेटल 0.20 फीसदी बढ़ा है।

टॉप गेनर्स
भारती इन्फ्राटेल, टेक महिंद्रा, आइशर मोटर्स, टाटा स्टील, सन फार्मा, विप्रो, इंफोसिस

टॉप लूजर्स
वेदांता, सिप्ला, ओएनजीसी, बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, कोटक महिंद्रा

Punjab Kesari

Advertising