बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सैंसेक्स 33670 के पार और निफ्टी 10400 के करीब

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते आज भारतीय बाजार लगातार सातवें दिन मजबूती के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी 10400 के ऊपर जाने में कामयाब हुआ, जबकि सैंसेक्स ने 33738.5 तक दस्तक दी थी। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 91.16 अंक यानि 0.27 फीसदी बढ़कर 33,679.24 पर और निफ्टी 40.95 अंक यानि 0.40 फीसदी चढ़कर   पर 10,389.70 बंद हुआ। कारोबारियों के मुताबिक, घरेलू वित्तीय संस्थागत निवेशकों द्वारा लिवाली से शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा। इसके अलावा एशियाई शेयर बाजारों से मिले-जुले संकेतों ने भी बाजार को समर्थन दिया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि आज निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स ने नया उच्चतम रिकॉर्ड बनाया। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
फार्मा, एफएमसीजी, आईटी, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी बढ़कर 25,780 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.8 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.75 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.7 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युलेबल्स इंडेक्स में 2.8 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.7 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि आज मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंचा स्टॉक   
डील पूरी होने की खबर से शुक्रवार के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 1.46 फीसदी का उछाल आया और बी.एस.ई. पर स्टॉक 959 रुपए रुपए के हाई पर पहुंच गया।

टॉप गेनर्स
अरबिंदो फार्मा, गेल, इंडसइंड बैंक, भारती इन्फ्राटेल, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा, एम एंड एम, बजाज ऑटो, सन फार्मा

टॉप लूजर्स
हिंडाल्को, आइडिया, वेदांता, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, हीरो मोटोकॉर्प, भेल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News