शेयर बाजारः निफ्टी पहली बार 10433 के पार, सैंसेक्स 33570 के ऊपर

Wednesday, Nov 01, 2017 - 10:31 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों में मजबूती और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत के पहले 100 देशों में शामिल होने का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है। शेयर बाजार की शुरुआत आज रिकॉर्ड स्तर पर हुई है। सैंसेक्स 131.10 अंक यानि 0.39 फीसदी चढ़कर 33344.23 पर खुला। निफ्टी पहली बार 57.45 अंक यानि 0.56 फीसदी चढ़कर 10,392.75 पर खुला। फिलहाल सैंसेक्स 269.62 अंक यानि 0.81 फीसदी चढ़कर 33,482.75 पर खुला। निफ्टी 74.95 अंक यानि 0.73 फीसदी चढ़कर 10,410.25 पर खुला।

सैंसेक्स-निफ्टी ने बनाए नए रिकॉर्ड 
बाजार में शानदार तेजी के चलते निफ्टी पहली बार 10400 के पार जाने में कामयाब हुआ। निफ्टी 10433 के नए रिकॉर्ड हाईएस्ट लेवल पर पहुंचा। वहीं सैंसेक्स ने 33,583.35 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ।

बाजार में बढ़त के कारण
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैकिंग में 30  पायदान का सुधार हुआ है। इस मामले में भारत को दुनिया में 100वीं रैंक मिली है। पिछले साल भारत की रैंकिंग 130 थी। इस खबर से बाजार को बूस्ट मिला है। मंगलावर को अमरीकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। जिससे बुधवार को एशियाई बाजारों में तेजी आई। एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार से शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
बैंक निफ्टी 177.95 अंक बढ़कर 25197.30 अंक पर खुला। निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। बैंकिंग, एफ.एम.सी.जी., मेटल, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 1.25 फीसदी तक मजबूत होकर 25,300 के पार निकल गया है।

टॉप गेनर्स
भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टेक महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक

टॉप लूजर्स
एचसीएल टेक, टीसीएस, सन फार्मा, ओएनजीसी, ज़ी मनोरंजन

Advertising