शंकर बिल्डिंग की शेयर बाजार में अच्छी शुरूआत

Wednesday, Apr 05, 2017 - 01:27 PM (IST)

नई दिल्लीः शंकर बिल्डिंग प्रॉडक्ट्स की आज शेयर बाजार में अच्छी शुरआत रही। कंपनी का शेयर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने के साथ ही इश्यू मूल्य से करीब 21 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 555.05 रुपए पर बोला गया। कंपनी ने प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम में शेयर मूलय 460 रुपए रखा था। सूचीबद्धता के साथ मजबूत शुरूआत करते हुए कंपनी का शेयर इश्यू मूल्य से 37 प्रतिशत चढ़कर 629.90 रुपए तक पहुंच गया।   

कंपनी का 350 करोड़ रुपए का इश्यू 22 से 24 मार्च के दौरान खुला था और इसे आकार से 41 गुणा अधिक अभिदान मिला था। पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए रखे गए हिस्से को 51.62 गुणा और गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 91 गुणा अधिक अभिदान मिला था जबकि खुदरा निवेशकों के लिए रखे गए शेयरों के लिए 15.35 गुणा अधिक आवेदन प्राप्त हुए। बैंगलूर स्थित यह कंपनी घरेलू उन्नयन और भवन निर्माण उत्पादों की संगठित क्षेत्र की खुदरा कंपनी है। 
 

Advertising