आईएल एंड एफएस मामले में पहली गिरफ्तारी,SFIO ने पूर्व चेयरमैन हरी शंकरण को किया अरेस्ट

Monday, Apr 01, 2019 - 11:17 PM (IST)

नई दिल्ली: अनियमितताओं के कारण कर्ज में डूबी आईएल एंड एफएस मामले में पहली गिरफ्तारी सामने आई है। सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) ने IL&FS के पूर्व चेयरमैन हरी शंकरण को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई की एक विशेष अदालत ने उन्हें गुरुवार तक के लिए एसएफआईओ के रिमांड पर भेज दिया है।

एसएफआईओ द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, 'आईएलऐंडएफएस तथा इसके समूह की इकाइयों से जुड़े मामलों की जांच के सिलसिले में शंकरण को गिरफ्तार किया गया है। हरी शंकरण को आईएलऐंडएफएस फाइनैंशल लिमिटेड में अपनी शक्तियों के दुरुपयोग को लेकर गिरफ्तार किया गया है।' 

कंपनीज ​​​​​​एक्ट के प्रावधान के तहत आईएलऐंडएफएस की जांच कर रही मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स अफेयर्स की जांच शाखा के मुताबिक, बोर्ड के तत्कालीन हिस्सा रहे शंकरण ने उन कंपनियों को लोन की मंजूरी दी, जो भरोसे के लायक नहीं थे या जिनके कर्ज को एनपीए घोषित कर दिया गया था। 

 

Pardeep

Advertising