शेयर बाजार पर रहेगा वैश्विक रुख का असर

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2016 - 10:45 AM (IST)

मुंबईः सरकार के सातवें वेतन आयोग की सिफारिशेें मंजूर करने से बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार ब्रेग्जिट के प्रभाव से उबरते हुये तेजी में रहे। बी.एस.ई. का सैंसेक्स 2.83 प्रतिशत यानी 747.20 अंक की साप्ताहिक बढ़त के साथ एक बार फिर 27 हजारी होने में कामयाब रहा। सप्ताहांत पर यह 27,144.91 अंक पर बंद हुआ। 

 

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 2.96 फीसदी यानी 239.75 अंक चढ़कर 8,328.35 अंक पर रहा। आने वाले सप्ताह में सैंसेक्स और निफ्टी की चाल पर अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का असर रहेगा। साथ ही कच्चा तेल की कीमतों का प्रभाव भी इस पर दिखेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गत बुधवार को कुछ बदलावों के साथ सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर कर लीं। इससे घरेलू मांग मजबूत होने की उम्मीद से बाजार को पंख लग गए। मंत्रिमंडल ने मॉडल शॉप्स एंड इस्टेब्लिशमेंट विधेयक को भी मंजूरी दे दी जिसमें दुकानों और मॉलों के 24 घंटे-सातों दिन खुले रहने का रास्ता साफ हो गया है। इससे भी बाजार को बल मिला। इस दौरान विदेशी बाजारों के भी ब्रेग्जिट के साए से उबरते हुए तेजी में रहने से घरेलू बाजार में निवेश धारणा मजबूत रही। 

 

मझौली तथा छोटी कम्पनियों में ज्यादा तेजी रही। बी.एस.ई. का मिडकैप 4.81 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 5.38 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में रहे। विदेशी बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच उतार-चढ़ाव से होता हुआ सोमवार को सैंसेक्स 5.25 अंक की मामूली बढ़त में रहा। मंगलवार को इसमें 121.59 अंक की तेजी रही। दुनिया के अन्य शेयर बाजारों में तेजी तथा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर होने से बुधवार को सैंसेक्स 215.84 अंक उछल गया। अगले 2 दिन भी इसमें तेजी जारी रही। गुरुवार को यह 259.33 अंक चढ़कर 26,999.72 अंक पर पहुंच गया और शुक्रवार को 145.19 अंक की तेजी के साथ 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर 27,144.91 अंक पर बंद हुआ। पूरे सप्ताह निवेशकों का विश्वास बना रहा। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भी शेयर तथा डेट बाजार में शुद्ध रूप से लिवाली की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News