7th पे कमीशन की रिपोर्ट नोटिफाई, अगस्‍त से कर्मचारियों को मिलेगी बढ़ी सैलरी

Tuesday, Jul 26, 2016 - 03:12 PM (IST)

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने मंगलवार को सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट को नोटिफाई कर दिया है। सैंट्रल गवर्नमेंट के इम्‍प्‍लॉइज को अगस्‍त से मोटी सैलरी का तोहफा मिलेगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, सरकारी इम्‍प्‍लॉइज के लिए वेतन जनवरी, 2016 से लागू होगा और फाइनेशियल ईयर के दौरान एरियर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन का मतलब है लगभग 48 लाख सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनर्स को बढ़ा हुआ वेतन दिया जाएगा। 

• गवर्नमेंट एंप्‍लाइ्रज को बेसिक सैलरी और अलाऊंस में 23. 55 फीसदी का इजाफा होगा।
• इससे सरकारी खजाने पर 1.02 लाख करोड़ का सालाना बोझ पड़ेगा। यह सकल घरेलू उत्‍पाद (जी.डी.पी.) का 0.7 फीसदी होगा।
• एंट्री लेवल पे मौजूदा 7 हजार रुपए से बढ़ कर 18,000 रुपए हो जाएगी।
• नए वेतन आयोग के तहत मैक्सिम सैलरी मौजूदा 90,000 से बढ़ा कर 2.5 लाख रुपए तय की गई है। यह मैक्सिम सैलरी कैबिनेट सेक्रेटरी को मिलेगी।
• अरुण जेतली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि इससे इम्प्लॉइज की मिनिमम सैलरी 7 से 18 हजार तक बढ़ जाएगी।
• जेतली ने ये भी कहा था कि सभी क्लास के इम्प्लॉइज की बेसिक सैलरी 2.57 गुना बढ़ेगी।
• सरकार ने एेलान किया कि सीबीएसई चीफ राजेश कुमार चतुर्वेदी को 7th पे कमीशन की इम्प्लीमेंटेशन सेल का भी इन्चार्ज बनाया गया है।
• सीबीएसई चीफ बनने से पहले राजेश सेल में ज्वॉइंट सैक्रेटरी रहे थे।

7th पे कमीशन की खास बातें
• 1 जनवरी 2016 से सिफारिशें लागू होंगी। फायदा सैंट्रल गवर्नमेंट के 47 लाख इम्प्लॉइज और 53 लाख पेंशनर्स को मिलेगा।
• जून तक का 6 महीने का एरियर्स सरकार मार्च 2017 से पहले ही देगी।

69 साल में 327 गुना बढ़ी सैलरी
• पे कमीशन का इतिहास 69 साल पुराना है।
• 1947 में बने पहले पे कमीशन ने मिनिमम सैलरी 55 रुपए तय की थी। तब से अब तक इम्प्लॉइज की सैलरी 327 गुना बढ़ चुकी है।
• बेसिक पे के मामले में यह 70 साल में सबसे कम बढ़ौतरी की सिफारिश है क्योंकि इस बार यह 16 फीसदी बढ़ाने की बात कही गई है। जबकि 6th पे कमीशन में बेसिक सैलरी 20 फीसदी बढ़ाने की सिफारिश की गर्इ थी। 
• पहले पे कमीशन में रेलवे के क्लास-4 इम्प्लॉईज की सैलरी 10 रुपए से 30 रुपए तक बढ़ाई गई थी। 

Advertising