7 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, HDFC और SBI को सबसे ज्यादा फायदा

Sunday, Apr 01, 2018 - 11:39 AM (IST)

नई दिल्लीः सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में 7 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 56,082.33 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा फायदा एच.डी.एफ.सी. बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) को हुआ है। शीर्ष दस कंपनियों में रिलायंस इंड्रस्ट्रीज (आर.आई.एल.), आईटीसी और इंफोसिस को छोड़कर बाकी 7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई।

इस दिन बंद रहे शेयर बाजार
महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के अवसर पर गुरुवार और शुक्रवार को बाजार बंद रहे। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एच.डी.एफ.सी. बैंक का बाजार पूंजीकरण 13,700.11 करोड़ रुपए बढ़कर 4,90,848.35 करोड़ और भारतीय स्टेट बैंक का पूंजीकरण 13,379.69 करोड़ रुपए बढ़कर 2,15,887.67 करोड़ रुपए हो गया।

इन कंपनियों को हुआ फायदा
दुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का बाजार 7,828.61 करोड़ रुपए बढ़कर 2,89,159.40 करोड़, मारुति सुजुकी इंडिया का पूंजीकरण 7,601.85 करोड़ बढ़कर 2,67,738.09 करोड़ रुपए हो गया है। एच.डी.एफ.सी. को सप्ताह के दौरान 6,577.81 करोड़ रुपए का फायदा हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 3,05,746.58 करोड़ रुपए तथा और टीसीएस का 6,288.43 करोड़ बढ़कर 5,45,437.96 करोड़ रुपए हो गया।

ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओ.एन.जी.सी.) की बाजार हैसियत 705.83 करोड़ बढ़कर 2,28,174.92 करोड़ रुपए हो गई। वहीं दूसरी ओर, सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 7,218.5 करोड़ रुपए घटकर 2,47,765.92 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूंजीकरण 6,366.33 करोड़ रुपए घटकर 5,59,222.99 करोड़ रुपए हो गया। सप्ताह के दौरान आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 361.89 करोड़ घटकर 3,12,307.91 करोड़ रुपए पर आ गया।

jyoti choudhary

Advertising