शीर्ष 10 कंपनियों में से 7 का बाजार पूंजीकरण 79,929 करोड़ बढ़ा

Sunday, Jul 29, 2018 - 02:02 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की शीर्ष 10 में से 7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते कुल 79,929 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। इसमें सबसे बेहतर प्रदर्शन आईटीसी का रहा है। टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेस (टीसीएस), मारुति सुजुकी और कोटक महिंद्रा बैंक को छोड़कर रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और भारतीय स्टेट बैंक समेत सभी सात शीर्ष कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ है।

ITC टॉप गेनर
शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 35,129.72 करोड़ रुपए बढ़ा है जो सबसे अधिक रहा है। इसके बाद कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 3,69,259.15 करोड़ रुपए हो गया। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 22,891.57 करोड़ रुपए बढ़कर 2,55,778.68 करोड़ रुपए रहा। वहीं एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 11,712.2 करोड़ रुपए बढ़कर 3,45,563.52 करोड़ रुपए हो गया।

इसी प्रकार आईटी क्षेत्र की इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 5,722.41 करोड़ रुपए बढ़कर 3,00,219.21 करोड़ रुपए रहा और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,515.53 करोड़ रुपए बढ़कर 5,82,414.74 करोड़ रुपए हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 665.33 करोड़ रुपए बढ़कर 7,15,772.03 करोड़ रुपए रहा और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मूल्यांकन 292.23 करोड़ रुपए बढ़कर 3,58,798.88 करोड़ रुपए रहा। 

TCS को सबसे ज्यादा नुकसान
वहीं देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार टीसीएस का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह में 20,234.02 करोड़ रुपए घटकर 7,43,930.44 करोड़ रुपए रहा है। वहीं कोटक महिंद्रा का बाजार पूंजीकरण 4,279.27 घटकर 2,49,893.89 करोड़ रुपए हो गया। मारुति के बाजार पूंजीकरण में 2,153.83 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई है जो 2,81,401.17 करोड़ रुपए हो गया। कंपनियों के बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस शीर्ष पर बनी हुई है। इसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान युनिलीवर, एचडीएफसी, इंफोसिस, मारुति, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा है। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 840.48 अंक या 2.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के रिकॉर्ड स्तर 37,336.85 अंक पर बंद हुआ।

jyoti choudhary

Advertising