सर्वोटेक पावर सिस्टम्स को उत्तर प्रदेश में मिला 4.1 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजनाओं का ठेका

Monday, Sep 05, 2022 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्लीः नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास से जुड़ी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स को उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीएनईडीए) से छतों पर 4.1 मेगावॉट क्षमता की सौर बिजली परियोजनाएं लगाने के लिए ठेका मिला है। यूपीएनईडीए राज्य में सौर ऊर्जा योजनाओं के क्रियान्वयन की नोडल एजेंसी है।

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘उसे यपीएनईडीए से छतों पर लगाई जाने वाली सौर बिजली संयंत्र परियोजना का ठेका मिला है। ग्रिड से जुड़ी 4.1 मेगावॉट क्षमता की ये परियोजनाएं पूरे राज्य में लगाई जाएंगी।'' परियोजना का कुल अनुबंध मूल्य 23.50 करोड़ रुपए है और परियोजना के आवंटन की तिथि से इसे चार महीनों के भीतर पूरा किया जाएगा। परियोजनाएं उत्तर प्रदेश सरकार के समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य के विभिन्न स्थानों पर माध्यमिक विद्यालयों में लगाई जाएंगी। 
 

jyoti choudhary

Advertising