नए ऑडर्रों के दम पर सेवा क्षेत्र ने पकड़ी रफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 02:43 PM (IST)

मुंबईः नए ऑडर्रों में खासी बढ़ोतरी के दम पर जुलाई में देश के सेवा क्षेत्र में वृद्धि लौट आई और आईएचएस माकिर्ट द्वारा जारी सूचकांक एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। आईएचएस माकिर्ट की सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई में सेवा क्षेत्र का सूचकांक 53.8 रहा। जून में यह 49.6 रहा था। सूचकांक का 50 से ऊपर रहना वृद्धि और इससे नीचे रहना गिरावट दर्शाता है। इसका 50 पर रहना स्थिरता का द्योतक है।

रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई में नए ऑडर्रों में वृद्धि की दर 33 महीने के उच्चतम स्तर पर रही। घरेलू और अंतररष्ट्रीय बाजारों से निजी एवं सरकार कंपनियों की ओर से नए ऑडर्र मिले हैं। विदेशों से मिलने वाले ऑडर्र में लगातार पांचवें महीने वृद्धि हुई है। नए ऑडर्रों को पूरा करने के लिए और भविष्य में भी ऑडर्र आने का क्रम जारी रहने की उम्मीद में कंपनियों ने तेजी से भर्ती की और सेवा क्षेत्र में रोजगार वृद्धि की रफ्तार साढ़े आठ साल के उच्चतम स्तर पर रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News