होटल-रैस्टोरैंट से खत्म हो सकता है सर्विस चार्ज

Sunday, Sep 03, 2017 - 06:46 PM (IST)

नई दिल्ली: होटल और रैस्टोरैंट से सॢवस चार्ज खत्म करने का सरकार जल्द ही आदेश जारी कर सकती है। सर्विस टैक्स खत्म करने संबंधी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सरकार ने अपने पुराने आदेश में कहा था कि यह ग्राहक पर निर्भर रहेगा कि वह चाहे तो सर्विस चार्ज दे या देने से मना कर दे। सरकार की इस गाइडलाइंस के बावजूद करीब 30 से 40 प्रतिशत होटल और रैस्टोरैंट ग्राहकों से जबरदस्ती सर्विस चार्ज वसूल रहे हैं।

करीब 5 से 10 प्रतिशत सॢवस चार्ज के रूप में वसूला जा रहा है। सरकार की ओर से की गई स्टडी में यह बात सामने आई है। सरकार ऐसे होटल और रैस्टोरैंट्स की लिस्ट भी तैयार कर रही है, जहां कस्टमर से जबरन सर्विस चार्ज वसूला जाता है। सरकार की तरफ से ऐसे होटल और रैस्टोरैंट को नोटिस भी भेजा जाएगा। 

Advertising