चीन में शेयर बाजार में अनियमितताओं के लिए सजा कड़ी

Saturday, Jun 17, 2017 - 03:51 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने अवैध बाजार गतिविधियों के खिलाफ कार्वाई कड़ी करते हुए इस साल के पहले पांच महीने में 6.14 अरब युआन का जुर्माना लगाया है। चीन प्रतिभूति नियामक आयोग (सी.एस.आर.सी.) के अनुसार इस साल जनवरी से मई तक प्रतिभूति बाजार में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कुल मिलाकर 6.14 अरब युआन का जुर्माना लगाया गया है। शिन्हुआ संवाद समिति का कहना है कि नियामक ने इस दौरान 29 लोगों को प्रतिभूति कारोबार से निलंबित किया।  वहीं 2016 में सीएसआरसी ने इस तरह के 183 मामलों में कार्वाई की तथा 4.28 अरब युआन का जुर्माना लगाया।

इस दौरान 38 लोगों को प्रतिभूति बाजार से निलंबित किया गया। शिन्हुआ की ही एक खबर के अनुसार चीन ने आर्थिक नरमी पर काबू पाने के लिए अपने मुक्त व्यापार क्षेत्रों (एफटीजेड) में निवेश पर रोक में ढील दी है। इसके तहत विभिन्न आठ क्षेत्रों के 27 उत्पादों को निषेध सूची से अलग किया गया है।

Advertising