सस्ते कर्ज की उम्मीद में चहका बाजार

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2016 - 05:27 PM (IST)

मुंबईः विदेशों से मिले सकारात्मक संकेत तथा घरेलू स्तर पर सस्ते ऋण की उम्मीद में हुई चौतरफा लिवाली के दम पर आज घरेलू शेयर बाजारों में डेढ़ फीसदी तक की तेजी रही। बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 377.33 अंक चढ़कर 28,243.29 अंक पर तथा नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 126.95 अंक की छलांग लगाकर 8,738.10 अंक पर पहुंच गया।

मौद्रिक एवं नीतिगत दरें तय करने वाली मौद्रिक नीति समिति की पहली बैठक आज से शुरू हो गई। 2 दिवसीय बैठक के बाद समिति मंगलवार को अपना बयान जारी करेगी। इसमें प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से बाजार में चौतरफा लिवाली रही। स्थानीय निवेश धारणा को विदेशी बाजारों से भी बल मिला। बी.एस.ई. में रियलिटी समूह के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.01 फीसदी की तेजी देखी गई। बेसिक मटिरियल्स, सीडीजीएंडएस, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज, ऑटो, धातु, तेल एवं गैस, पावर तथा पीएसयू जैसे समूहों में भी 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही। शेष सभी समूह भी बढ़त में रहे।

सितंबर में वाहनों की बंपर बिक्री होने से सैंसेक्स की सभी वाहन कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे। सैंसेक्स में सबसे ज्यादा 3.70 प्रतिशत की तेजी मारुति सुजुकी में देखी गयी। हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो तथा टाटा मोटर्स के शेयर 3.18 प्रतिशत तक की बढ़त में रहे। सैंसेक्स में नुकसान उठाने वाली एक मात्र कंपनी टी.सी.एस. (0.63 प्रतिशत) रही। विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत के दम पर सैंसेक्स 131.33 अंक चढ़कर 27,997.29 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में 27,919.89 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह लगातार चढ़ता हुआ 28 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर पहुंच गया। 

बाजार में लिवाली जारी रही और एक समय सैंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की बढ़त में पहुंच गया। 28,273.02 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना में 1.35 प्रतिशत यानी 377.33 अंक ऊपर 28,243.29 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 55 अंक की तेजी में 8,666.15 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 8,635 अंक के दिवस के निचले तथा 8,745.20 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह 1.47 फीसदी यानी 126.95 अंक की छलांग लगाकर 8,738.10 अंक पर रहा।  छोटी तथा मझौली कंपनियों में लिवाली ज्यादा रही। बी.एस.ई. का मिडकैप 2.40 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 2.67 प्रतिशत चढ़कर क्रमश: 13,482.76 अंक पर तथा 13,122.21 अंक पर पहुंच गया। बी.एस.ई. में कुल 3,005 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 2,228 बढ़त में, 660 गिरावट में तथा 117 स्थिर बंद हुईं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News