निफ्टी गिरकर 8509 पर बंद, सैंसेक्स 90 अंक लुढ़का

Monday, Jul 18, 2016 - 04:29 PM (IST)

मुंबईः निजी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी टैलीकॉम कम्पनी भारती एयरटेल के प्रीपेड डाटा टैरिफ घटाने से दूरसंचार समूह में हुई भारी बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट पर रहा। दोपहर बाद तक बढ़त पर रहा बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स दूरसंचार समूह में हुई बिकवाली के दबाव में 89.84 अंक अर्थात् 0.32 फीसदी टूटकर 27,746.66 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 32.70 अंक यानी 0.38 फीसदी कमजोर होकर 8,508.70 अंक पर बंद हुआ। 

 

रिलायंस जिओ के बाजार में आने से पहले अपना ग्राहक आधार बचाने के लिए एयरटेल ने प्रीपेड डाटा सेवा पर अधिक डाटा की पेशकश की है। इससे उसके शेयर करीब 4 फीसदी तक लुढ़क गए। इसके अलावा ओ.एन.जी.सी. के शेयरों में भी लगभग 5 फीसदी की गिरावट रही। इससे बाजार पर दबाव बना है। शुरूआती कारोबार में सैंसेक्स 84.16 अंक की मजबूती के साथ 27,920.66 अंक पर खुला और दमदार लिवाली की बदौलत दोपहर बाद 28,013.50 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया लेकिन इसके बाद अचानक हुई बिकवाली से यह गिरता हुआ आखिरी कारोबारी घंटे में 27,697.69 अंक के न्यूनतम स्तर तक उतर गया। इसके बाद यह संभल नहीं पाया। 

 

अंत में पिछले दिवस के 27,836.50 अंक की तुलना में 89.84 अंक उतरकर 27,746.66 अंक पर रहा। निफ्टी भी 22.65 अंक बढ़कर 8,564.05 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर दोपहर बाद 8,587.10 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ लेकिन बिकवाली के दबाव में अंतिम कारोबारी घंटे में यह 8,494.35 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। अंत में पिछले दिवस के 8,541.40 अंक के मुकाबले 32.70 अंक फिसलकर 8,508.70 अंक पर बंद हुआ। 

 

बी.एस.ई. का मिडकैप 0.62 फीसदी गिरकर 12,050.05 अंक और स्मॉलकैप 0.48 फीसदी नीचे 11,922.35 अंक पर रहा। इस दौरान आई.टी. और ऑटो समूहों की क्रमश: 0.30 फीसदी और 0.35 फीसदी की बढ़त को छोड़कर बी.एस.ई. के शेष 18 समूहों के शेयर गिरे। दूरसंचार समूह में सबसे अधिक 3.23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। साथ ही पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पूंजीगत वस्तुएं, यूटिलिटीज, पीएसयू, धातु, रियल्टी और तेल एवं गैस समूह के शेयर 1.61 फीसदी तक टूटे। बी.एस.ई. में कुुल 2,913 कम्पनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,092 में लिवाली और 1,640 में बिकवाली हुई जबकि 181 में टिकाव रहा। 

Advertising