बाजार में हल्की तेजी, सेंसेक्स 73 अंक चढ़ा और निफ्टी 11308 पर खुला

Monday, Jul 29, 2019 - 09:26 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 73 अंक यानी 0.19 फीसदी चढ़कर 37,955.79 पर और निफ्टी 23.20 अंक यानी 0.21 फीसदी बढ़कर 11,307.50 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक और आईटी शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.72 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 139 अंक बढ़कर 29464 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजार कमजोर कारोबार कर रहे हैं। अच्छे नतीजों और फेड से रेट कट की उम्मीद में शुक्रवार को अमरीका मार्केट मजबूत बंद हुए थे। एशियाई बाजारों पर नजर डालें तो जापान का बाजार निक्केई 119.95 अंक यानी 0.55 फीसदी घटकर 21,538.20 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 27 अंक यानि 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,301.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.55 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 359 अंक यानी 1.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 28,038.74 के स्तर पर नजर आ रहा है।

टॉप गेनर्स
आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस

टॉप लूजर्स
बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, यस बैंक, मारुति सुजुकी

Supreet Kaur

Advertising