बाजार में हल्की तेजी, सेंसेक्स 65 अंक चढ़ा और निफ्टी 11596 पर खुला

Tuesday, Jul 16, 2019 - 09:15 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 65.15 अंक यानी 0.17 फीसदी चढ़कर 38,961.86 पर और निफ्टी 8.30 अंक यानी 0.072 फीसदी बढ़कर 11,596.65  पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 67 अंक बढ़कर 30512 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स 0.29 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 27.13 अंक यानि 0.10 फीसदी की मजबूती के साथ 27,359.16 के स्तर पर, नैस्डैक 14.05 अंक यानि 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 8,258.19 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.53 अंक यानि 0.02 फीसदी की मजबूती के साथ 3,014.30 के स्तर पर बंद हुआ है। SGX निफ्टी में भी सुस्ती नजर आ रही है। जापान का बाजार निक्केई 168.11 अंक यानी 0.78 फीसदी गिरकर 21,517.79 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 10.50 अंक यानि 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,576 के स्तर पर, स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.21 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 52.19 अंक यानी 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 28,502.69 के स्तर पर नजर आ रहा है।

टॉप गेनर्स
यस बैंक, ओएनजीसी, बीपीसीएल, भारती एयरटेल, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक

टॉप लूजर्स
हीरो मोटोकॉर्प, यूपीएल, टीसीएस, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो

Supreet Kaur

Advertising