बाजार की सपाट शुरुआत, सैंसेक्स 6 अंक बढ़कर 32406 पर खुला

Thursday, Sep 21, 2017 - 09:58 AM (IST)

नई दिल्लीः फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ौतरी का अनुमान जताने और अक्टूबर से बैलेंस शीट में कटौती की घोषणा किए जाने की खबर से आज भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। सैंसेक्स 6 अंक बढ़कर 32406 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 2 अंक गिरकर 10140  अंक पर खुला। फिलहाल सैंसेक्स 35 अंक यानि 0.11 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 32435 के स्तर पर और निफ्टी 7 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10148 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी में कमजोरी
मिडकैप फार्मा शेयरों में चौतरफा तेजी देखी जा रही है। डॉ. रेड्डीज लैब, सन फार्मा, सिप्ला, टॉरंट फार्मा, बायकॉन फार्मा, डिविस लैब, कडीला हेल्थ, विविमेड के शेयरों को मजबूती हासिल हो रही है। शुरुआती कारोबार में बैंक निफ्टी में कमजोरी देखी गई है। कमजोर होनेवाले शेयरों में रिलायंस कैपिटल, ग्रैनुअल्स इंडिया, कोल इंडिया, गेल, भारती एयरटेल, आईसीसीआईसीआई बैंक, जय कॉर्प, ग्रैविटा आदि शामिल हैं।

फार्मा शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीज और आई.टी. को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा (0.90 फीसदी) शेयर्स में देखने को मिल रहा है। ऑटो (0.06 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.08 फीसदी), मेटल (0.25 फीसदी) और रियल्टी (0.26 फीसदी) की बढ़त देखने को मिल रही है।

Advertising