शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 551 अंक मजबूत और निफ्टी 10390 के करीब बंद

Wednesday, Oct 31, 2018 - 03:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 550.92 अंक यानी 1.63 फीसदी बढ़कर 34,442.05 पर और निफ्टी 188.20 अंक यानी 1.85 फीसदी बढ़कर 10,386.60 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1.56 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.38 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.92 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 345 अंक बढ़कर 25153 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी ऑटो में 0.87 फीसदी, निफ्टी आईटी में 4.07 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 2.33 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
टेक महिंद्रा, यूपीएल, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, यस बैंक

टॉप लूजर्स
कोल इंडिया, डॉ रेड्डी लैब्स, टाटा स्टील, हिंडाल्को, मारुति सुजुकी, अदानी पोर्ट्स

Supreet Kaur

Advertising