बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 54 अंक चढ़ा और निफ्टी 10580 के करीब खुला

Wednesday, Apr 18, 2018 - 09:21 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 48.36 अंक यानि 0.14 फीसदी बढ़कर 34,443.42 पर और निफ्टी 30.20 अंक यानि 0.29 फीसदी बढ़कर 10,578.90 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स 54 अंकों की बढ़त के साथ 34,448.76 के स्तर पर पहुंच गया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.33 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी मजबूत हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
बैंक, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और आईटी शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.10 फीसदी बढ़कर 25358 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो 0.41 फीसदी, निफ्टी मेटल 0.51 फीसदी बढ़ा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
नेटफ्लिक्स, गोल्डमैन सैक्स के अच्छे नतीजों ने अमेरिकी बाजारों में जोश भर दिया है। कल के कारोबार में डाओ जोंस 213 अंक चढ़कर, नैस्डेक में 1.7 फीसदी और एसएंडपी 500 इंडेक्स में 1.1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। अच्छे नतीजों के दम पर नेटफ्लिक्स 9.2 फीसदी चढ़ा। वहीं, गोल्डमैन सैक्स के नतीजे भी अनुमान से अच्छे रहे हैं। एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 282 अंक यानि 1.29 फीसदी की मजबूती के साथ 22130 के स्तर पर, हैंग सेंग 26 अंक यानि 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 30,089 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 33.50 अंक यानि 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 10,588 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
वेदांता, विप्रो, टाटा स्टील, सिप्ला, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स

टॉप लूजर्स
बीपीसीएल, इंफोसिस, टाइटन, कोल इंडिया, एचयूएल, कोटक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक

Supreet Kaur

Advertising