चुनाव रुझानों से शेयर बाजार झूमे, सेंसेक्स 40 हजार और निफ्टी 12 हजार के पार

Thursday, May 23, 2019 - 11:06 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में केन्द्र में मोदी सरकार के फिर से सत्तारूढ़ होने के संकेतों से शेयर बाजारों ने गुरुवार को लंबी छलांग लगाई। सेंसेक्स 40 हजार एनएसई 12 हजार के पार निकल गए। कारोबार की शुरुआत से मजबूत खुला सेंसेक्स फिलहाल 891.16 अंक की जोरदार तेजी के साथ 40001.37 अंक पर कारोबार कर रहा है। एनएससी 267.60 अंक की तेजी के साथ 12005.50 अंक पर है। लोकसभा चुनावों में 542 सीटों के शुरुआती रुझानों में भाजपा 291 और कांग्रेस 51 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी भी अच्छी बढ़त बनाए हुए है।

सेंसेक्स 298.82 अंक (0.76%) जबकि निफ्टी 80.85 अंक (0.69%) टूटकर क्रमशः 38,811.39 और 11,657.05 पर बंद हुआ।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पक्ष में आ रहे रुझानों का असर छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में भी दिख रहा है। यही कारण है कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है। सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स में मिडकैप शेयर 218 अंकों की तेजी के साथ 14,889 अंकों पर और स्मॉलकैप शेयर 233 अंकों की तेजी के साथ 14,602 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी-50 में मिडकैप 1.87 फीसदी की तेजी के साथ 4,883 अंकों पर और स्मॉलकैप 1.99 फीसदी की तेजी के साथ 3,146 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। 

US मार्केट में दबाव, डाओ 100 अंक फिसलकर बंद
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। लेकिन SGX निफ्टी में 0.25 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। उधर टेक शेयरों पर दबाव के चलते कल अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे।

अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 100.72 अंक यानि 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,776.61 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 34.88 अंक यानि 0.45 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,750.84 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 8.09 अंक यानि 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,856.27 के स्तर पर बंद हुआ है।

jyoti choudhary

Advertising