बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 42 अंक चढ़ा और निफ्टी 10700 के पार खुला

Friday, May 04, 2018 - 09:24 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 41.82 अंक यानि 0.12 फीसदी बढ़कर 35,144.96 पर और निफ्टी 20.80 अंक यानि 0.19 फीसदी चढ़कर 10,700.45 पर खुला। हालांकि शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स में 90 अंक और निफ्टी में 15 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स 0.22 फीसदी गिरा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.03 फीसदी लुढ़का है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंक, मेटल, ऑटो और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 41 अंक गिरकर 25564 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.41 फीसदी, मेटल में 0.03 फीसदी, निफ्टी आईटी में 1.04 फीसदी, निप्टी फार्मा में 0.10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
गुरुवार को अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए हैं। कल टेक्नोलॉजी शेयरों में खरीदारी के दम पर डाओ हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 5 अंकों की बढ़त के साथ 23,930.15 के स्तर पर, नैस्डैक 12.75 अंक यानि 0.18 फीसदी गिरकर 7,088.15 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 5.94 अंक यानि 0.23 फीसदी गिरकर 2,629.73 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई कल बंद रहा। हैंग सेंग 173 अंक यानि 0.57 फीसदी गिरकर 30,140.37 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 37 अंक यानि करीब 0.35 फीसदी गिरकर 10,669.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
भारती एयरटेल, वेदांता, डॉ रेड्डी लैब्स, लुपिन, आइडिया, ओएनजीसी, एचडीएफसी

टॉप लूजर्स
भारती इंफ्राटेल, इंफोसिस, सन फार्मा, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स

Supreet Kaur

Advertising