Sensex पहली बार 30 हज़ार के पार, निफ्टी 9350 के ऊपर बंद

Wednesday, Apr 26, 2017 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्ली: घरेलू बाजारों में आज तूफानी तेजी का दौर देखने को मिला। सेंसेक्स पहली बार 30000 के पार निकलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब हुआ। यही नहीं निफ्टी, बैंक निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स भी नई ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब हुए। निफ्टी और बैंक निफ्टी रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए हैं। आज के कारोबार में सेंसेक्स 30167 तक पहुंचा, तो निफ्टी ने 9367 तक दस्तक दी। सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 30100 के ऊपर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 9350 के ऊपर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 190.11 अंक यानि 0.63 फीसदी बढ़कर 30,133.35 पर और निफ्टी 45.25 अंक यानि 0.49 फीसदी पर बढ़कर 9,351.85 पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप बिकवाली का दबाव
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज बिकवाली का दबाव नजर आया।  बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.25 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुआ है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंकिंग, ऑटो, एफ.एम.सी.जी. और मेटल शेयरों ने बाजार को संभालने का काम किया है। बैंक निफ्टी 0.9 फीसदी बढ़कर 22,242.85 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी, प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 0.9 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 2.25 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

आई.टी. इंडेक्स और फार्मा में गिरावट
आईटी, फार्मा, रियल्टी, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में दबाव देखने को मिला है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.25 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.75 फीसदी की कमजोरी आई है।

 

Advertising