हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 155 अंक और निफ्टी 10,700 के पार

Monday, Jan 07, 2019 - 03:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार को सेंसेक्स 155.06 अंक बढ़कर 35,850.16 जबिक निफ्टी 44.45 अंकों की बढ़त के साथ 10,771.80 बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 288 अंक मजबूत हो गया। निफ्टी ने भी बढ़त के साथ 10,800 अंक के स्तर को प्राप्त कर लिया। कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों की तेजी से घरेलू बाजार को भी समर्थन मिला। इसके अलावा अमेरिका और चीन की व्यापार वार्ता से भी धारणा को बल मिला। दोनों देशों के प्रतिनिधि सोमवार और मंगलवार को बैठक में व्यापार युद्ध को समाप्त करने की दिशा में बातचीत करने वाले हैं।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 287.74 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की बढ़त लेकर 35,982.84 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान यह एक समय 36,033.20 अंक के स्तर पर भी पहुंचा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.90 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की बढ़त लेकर 10,812.25 अंक पर रहा। धातु, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, पूंजीगत वस्तुएं, आईटी, बैंक, हेल्थकेयर, बुनियादी संरचना और बिजली कंपनियों के शेयर 1.75 प्रतिशत तक की तेजी में रहे। वेदांता का शेयर सर्वाधिक 2.56 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके बाद 2.31 प्रतिशत की तेजी के साथ टाटा स्टील का स्थान रहा।

टॉप गेनर
टाइटन कंपनी, टाटा मोटर्स, टाटा इस्पात, जेएसडब्ल्यू स्टील, यस बैंक 

टॉप लूजर
डॉ.रेड्डीज़ लैब्स, बजाज ऑटो, विप्रो

jyoti choudhary

Advertising