RBI की क्रेडिट पॉलिसी का एलान, सैंसेक्स 276 अंक चढ़ा और निफ्टी 10690 के करीब बंद

Wednesday, Jun 06, 2018 - 03:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी के एलान से बाद आज शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 275.67 अंक यानि 0.79 फीसदी बढ़कर 35,178.88 पर और निफ्टी 93.75 अंक यानि 0.89 फीसदी बढ़कर 10,686.90 पर बंद हुआ। आरबीआई ने आज रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ौतरी की है। 

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1.28 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.53 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.42 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
बैंकिंग, आईटी, मेटल, फार्मा, ऑटो शेयरों में आज बढ़त देखने को मिली है। बैंक निफ्टी इंडेक्स में  0.44 फीसदी, आईटी शेयरों में 0.89 फीसदी, मेटल शेयर में 1.86 फीसदी, फार्मा शेयर में 1.43 फीसदी और ऑटो शेयर में 1.54 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
भारती एयरटेल, टाइटन, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, एसबीआई, कोल इंडिया, आइडिया

टॉप लूजर्स
टेक महिंद्रा, एचपीसीएल, सिप्ला, एशियन पेंट्स, गेल, ओएनजीसी, ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक

Supreet Kaur

Advertising