शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सैंसेक्स 25 अंक बढ़कर 31522 पर खुला

Wednesday, Oct 04, 2017 - 09:36 AM (IST)

नई दिल्लीः आर.बी.आई. की पॉलिसी रिव्यू के पहले आज शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। सैंसेक्स 25 अंक बढ़कर 31522 अंक पर और निफ्टी 25 अंक की बढ़त के साथ 9884 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, आईटी, मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि ऑटो, एफ.एम.सी.जी., फार्मा और रियल्टी शेयरों में खरीदारी दिख रही है। फिलहाल सैंसेक्स सपाट होकर 31,500 के करीब कारोबार कर रहा है।  निफ्टी 2 अंक बढ़कर 9860 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
मेटल और आई.टी. शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली नजर आ रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.5 फीसदी और आई.टी. इंडेक्स में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि एफ.एम.सी.जी., ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी तक गिरकर 24,071 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
एच.पी.सी.एल., बी.पी.सी.एल., ओ.एन.जी.सी., ल्यूपिन, आई.टी.सी., रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स

टॉप लूजर्स
अदानी पोर्टस, कोल इंडिया, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, इंफोसिस

Advertising