बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सैंसेक्स में 214 अंकों का उछाल

Tuesday, Oct 03, 2017 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्लीः कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स और निफ्टी 0.75 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। सैंसेक्स 213.66 अंक यानि 0.68 फीसदी चढ़कर 31,497.38 पर और निफ्टी 70.90 अंक यानि 0.72 फीसदी चढ़कर 9,859.50 पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत की बात करें तो सैंसेक्स आज 254 अंक बढ़कर 31538 अंक पर और निफ्टी 105 अंक चढ़कर 9893 अंक पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिखी है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है।

मेटल- FMCG में तेजी
मेटल, एफ.एम.सी.जी., ऑटो, आई.टी., कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी का माहौल दिखा है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.25 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 1.1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.9 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 2.25 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.3 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है।

बैंक निफ्टी में मामूली बढ़त
पी.एस.यू. बैंक, मीडिया, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में आज बिकवाली का दबाव नजर आया। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 24,103.4 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट आई है। बी.एस.ई. के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.2 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है।

टॉप गेनर्स
भारती इंफ्राटेल, गेल, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स

टॉप लूजर्स
मारुति सुजुकी, सिपला, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल
 

Advertising