शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 209 अंक मजबूत और निफ्टी 10450 के करीब खुला

Thursday, Nov 01, 2018 - 09:16 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 208.58 अंक यानी 0.61 फीसदी बढ़कर 34,650.63 पर और निफ्टी 55.10 अंक यानी 0.53 फीसदी बढ़कर 10,441.70 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक, मेटल, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीददारी से बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.46 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 79 अंक बढ़कर 25232 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, फार्मा इंडेक्स 0.07 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है। डाओ जोंस 241 अंक यानि 1 फीसदी की तेजी के साथ 25,116 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 144 अंक यानि 2 फीसदी की उछाल के साथ 7,306 के स्तर पर, नैस्डैक 29 अंक यानि 1.1 फीसदी की मजबूती के साथ 2,711.7 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में तेजी का माहौल नजर आ रहा है। हालांकि जापान का बाजार निक्केई 92 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 21,828 के स्तर पर, हैंग सेंग 280 अंक यानि 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 25,259 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 34 अंक यानि 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 10,421 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
लार्सन, यस बैंक, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, एचपीसीएल, अदानी पोर्ट्स

टॉप लूजर्स
भारती इंफ्राटेल, इंडसइंड बैंक, आइशर मोटर्स, कोल इंडिया, वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी

Supreet Kaur

Advertising