शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 537 अंक और निफ्टी 150.05 अंक उछला

Friday, May 17, 2019 - 03:43 PM (IST)

मुंबईः कारोबार के अंतिम दिन शेयर बाजार में बहार देखने को मिली। सेंसेक्स 537.29 अंकों की तेजी के साथ 37,930.77 और निफ्टी 150.05 अंक उछल 11,407.15 पर बंद हुआ। वहीं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 101 अंक ऊपर 37,494.42 पर खुला और कुछ ही देर में 238 प्वाइंट चढ़कर 37,631.38 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी ने 5 अंक ऊपर 11,261.90 पर कारोबार शुरू किया लेकिन 62 प्वाइंट चढ़कर 11,319 के उच्च स्तर तक पहुंच गया। बैंकिंग, आईटी और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई। 

कारोबारियों के मुताबिक पिछले दिनों में बिकवाली की मार झेल चुके शेयरों में निचले स्तरों से खरीदारी हो रही है। विश्लेषकों का कहना है कि आम चुनाव के नतीजों से पहले बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है। अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर का असर भी देखा जा सकता है।

कोल इंडिया के शेयर में 2% तेजी
सेंसेक्स के 30 में से 21 और निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। यस बैंक के शेयर में 5% उछाल आया। बजाज फाइनेंस 4% और कोल इंडिया 2% चढ़ा। 

फार्मा शेयरों में 1-1.5 फीसदी तक नुकसान
दूसरी ओर बीपीसीएल, डॉ. रेड्डी और हिंडाल्को के शेयरों में 1.5-1.5 फीसदी गिरावट देखी गई। सन फार्मा और सिप्ला के शेयरों में 1-1% नुकसान दर्ज किया गया।

रुपया 17 पैसे कमजोर हुआ
डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटकर 70.20 पर आ गया। गुरुवार को 31 पैसे मजबूत होकर 70.03 पर बंद हुआ था। उधर कच्चे तेल के रेट में तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.30% बढ़कर 72.84 डॉलर प्रति बैरल हो गई।

jyoti choudhary

Advertising