मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 46.70 अंक मजबूत

Monday, Dec 03, 2018 - 03:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका और चीन के बीच फिलहाल ट्रेड वार थमने के ऐलान से सोमवार को शेयर बाजार की शुरूआत अच्छी बढ़त के साथ हुई। शेयर बाजार सोमवार के शुरूआती कारोबार में बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 36,241.00 और निफ्टी 10,883.75 पर बंद हुआ। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 202 अंक यानी 0.56% की तेजी से 36396.69 और निफ्टी 53.95 अंक यानी 0.50% मजबूत होकर 10,930.70 पर खुला। बाजार को मेटल स्टॉक्स में तेजी से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है। इससे पहले ज्यादा एशियाई बाजार भी हरे निशान में खुले।

एशियाई बाजारों में बड़ी तेजी
ट्रम्प और जिनपिंग के बीच मीटिंग के पॉजिटिव संकेतों का असर अन्य एशियाई बाजारों पर भी दिखा और ज्यादा बाजार अच्छी तेजी के साथ खुले। चीन का शंघाई कंपोजिट 2.3 फीसदी बढ़त के साथ खुला, वहीं शेनझेन कम्पोजिट में 3 फीसदी की तेजी दिख रही है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगशेंग 2.5 फीसदी, जापान का निक्की 1.28 फीसदी और साउथ कोरिया का कोस्पी 1.63 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर
हिंडाल्को, वेदान्ता, टाटा इस्पात, एनटीपीसी, कोयला इंडिया

टॉप लूजर
सन फार्मा, एचपीसीएल, यस बैंक, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स
 

jyoti choudhary

Advertising