हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 192 अंक मजबूत

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 03:34 PM (IST)

 

बिजनेस डेस्कः कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजर तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 192.35 अंक बढ़कर 36,578.96 और निफ्टी 54.90 अंकों की बढ़त के साथ 10,961.85 पर बंद हुआ। शुरूआती करोबार में सेंसेक्स 80.51 अंकों की तेजी के साथ 36,467.12 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.40 अंकों के उछाल के साथ 10,919.35 पर खुला। शुक्रवार को सेंसेक्स 12.53 अंकों या 0.03 फीसदी के उछाल के साथ 36,386.61 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 1.75 अंकों की तेजी के साथ 10,906.95 पर बंद हुआ। 

शुरुआती कारोबार में बीएसई की 17 कंपनियों के शेयरों में तेजी, जबकि 14 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर 31 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 15 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे, जबकि चार कंपनियों के शेयरों में कारोबार नहीं हो रहा था।

कारोबार की शुरुआत में सन फार्मा के शेयर में 1.73 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.27 फीसदी, एनटीपीसी में 1.25 फीसदी, रिलायंस में 1.02 फीसदी और इन्फोसिस के शेयर में 0.84 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। जबकि, एलऐंडटी के शेयर में 2.16 फीसदी, एचडीएफसी में 1.10 फीसदी, एक्सिस बैंक में 0.72 फीसदी, कोटक बैंक में 0.61 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प में 0.52 फीसदी की गिरावट देखी गई। 

एनएसई पर एनटीपीसी के शेयर में 1.28 फीसदी, इन्फोसिस में 0.78 फीसदी, आयशर मोटर्स में 0.74 फीसदी, सन फार्मा मे 0.64 फीसदी और रिलायंस के शेयर में 0.48 फीसदी की तेजी देखी गई। विप्रो के शेयर मे 2.50 फीसदी, एलऐंडटी के शेयर में 2.10 फीसदी, बीपीसीएल में 0.82 फीसदी, यूपीएल में 0.70 फीसदी और एक्सिस बैंक के शेयर में 0.59 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 

एशिया में बढ़त पर कारोबर, एसजीएक्स निफ्टी ऊपर
एशियाई बाजारों में आज कोस्पी को छोड़कर सही अहम इंडेक्स बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। उधर क्रूड की कीमतें भी 2 माह की ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। जापान का बाजार निक्केई 92.67 अंक यानि 0.47 फीसदी की मजबूती के साथ 20758.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, हैंग सेंग 182.28 अंक यानि करीब 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 27273.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि एसजीएक्स निफ्टी 26.50 अंक यानि 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 10961.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.06 फीसदी नीचे है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.61 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स 69.70 अंको यानि 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 9905.76 पर दिख रहा है। उधर शंघाई कम्पोजिट 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News