बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 191 अंक चढ़ा और निफ्टी 10740 के करीब बंद

Monday, Apr 30, 2018 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 190.66 अंक यानि 0.55 फीसदी बढ़कर 35,160.36 पर और निफ्टी 47.05 अंक यानि 0.44 फीसदी बढ़कर 10,739.35 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स 35213 और निफ्टी 10759 के स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.56 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.89 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.80 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, आईटी और फार्मा शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.58 फीसदी, एफएमसीजी शेयर 1.28 फीसदी, ऑटो शेयर 0.35 फीसदी, फार्मा शेयर 0.74 फीसदी, आईटी शेयर 1.32 फीसदी और मेटल शेयर 0.24 फीसदी बढ़े हैं।

RIL के शेयरों में गिरावट
तिमाही नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3.5 फीसदी तक गिरावट है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 0.1 फीसदी बढ़कर 9,435 करोड़ रुपये हो गया है जो तीसरी तिमाही में 9,423 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी की फाइनेंस कास्ट बढ़कर 2566 करोड़ रुपए हो गई है, जो वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में 556 करोड़ रुपए थी। इसी का असर सोमवार के कारोबार में शेयर के प्रदर्शन पर पड़ रहा है।

टॉप गेनर्स
यस बैंक, एचयूएल, टीसीएस, कोटक महिंद्रा, लार्सन

टॉप लूजर्स
ऐक्सिस बैंक, रिलायंस, यूपीएल, भारती इंफ्राटेल, गेल, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, ओएनजीसी

Supreet Kaur

Advertising