बाजार में मामूली बढ़त, सैंसेक्स 17 अंक बढ़कर 33360 पर बंद

Monday, Nov 20, 2017 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्लीः कारोबार के अंत में आज बाजार में निचले स्तर से हल्की रिकवरी देखने को मिली है। अंत में आज सैंसेक्स 17.10 अंक यानि 0.05 फीसदी बढ़कर 33,359.90 पर और निफ्टी 15.15 अंक यानि 0.15 फीसदी चढ़कर 10,298.75 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिला। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
आईटी, पीएसयू बैंक और फार्मा शेयरों में आज दबाव देखने को मिला है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी बढ़कर 25,768.6 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.2 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि आज ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी है।

यस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर चढ़े
18 दिसंबर से यस बैंक और इंडसइंड बैंक बी.एस.ई. बेंचमार्क इंडेक्स सैंसेक्स में शामिल होगी। वहीं फार्मा कंपनी लूपिन और सिप्ला इंडेक्स से बाहर होगी। सैंसेक्स में शामिल होने की खबर से दोनों बैंकों के शेयरों में उछाल देखने को मिली। वहीं लूपिन और सिप्ला के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

बायोकॉन में 6 फीसदी की तेजी   
यू.एस.एफ.डी.ए. से बेंगलुरू यूनिट को क्लीन चिट मिलने से बायोकॉन के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
आइडिया सेल्युलर, गेल, यस बैंक, टाटा पावर, बॉश, कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा, एनटीपीसी, बाजाज ऑटो, रिलायंस

टॉप लूजर्स
अंबुजा सीमेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, सिप्ला

Advertising