बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 147 अंक बढ़ा और निफ्टी 11590 के करीब बंद

Friday, Sep 07, 2018 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 147.01 अंक यानि 0.38 फीसदी बढ़कर 38,389.82 पर और निफ्टी 52.20 अंक यानि 0.45 फीसदी बढ़कर 11,589.10 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1.15 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.55 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.30 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 13 अंक बढ़कर 27481 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी मेटल में 1.86 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.14 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.74 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, लुपिन, टाटा स्टील

टॉप लूजर्स
यस बैंक, एचडीएफसी, सन फार्मा, अदानी पोर्ट्स, एसबीआई

Supreet Kaur

Advertising