बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 141 अंक बढ़ा और निफ्टी 10700 के पार खुला

Monday, Apr 30, 2018 - 09:22 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 140.51 अंक यानि 0.40 फीसदी बढ़कर 35,110.21 पर और निफ्टी 13.45 अंक यानि 0.13 फीसदी चढ़कर 10,705.75 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स 0.51 फीसदी बढ़ा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी मजबूत हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
बैंक, फार्मा, ऑटो और आईटी शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.66 फीसदी बढ़कर 25562 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो 0.77 फीसदी, फार्मा 0.57 फीसदी, निफ्टी आईटी में 1.51 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। आज एसजीएक्स निफ्टी भी बढ़त पर खुला हैं। लेकिन छुट्टी के चलते चीन और जापान के बाजार आज बंद हैं। हालांकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिला और अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुए। डाओ जोंस 11 अंक गिरकर जबकि नैस्डेक 1 अंक चढ़कर बंद हुआ। टेक्नोलॉजी शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार पर दबाव बना।

टॉप गेनर्स
आइडिया, एचडीएफसी, एसबीआई, यस बैंक, सिप्ला, विप्रो, अदानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो

टॉप लूजर्स
ऐक्सिस बैंक, गेल, ओएनजीसी, एनटीपीसी, टीसीएस, रिलायंस

Supreet Kaur

Advertising