बाजार में तेजी, सैंसेक्स 140 अंक बढ़ा और निफ्टी 10155 पर बंद

Wednesday, Mar 21, 2018 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 139.42 अंक यानि 0.42 फीसदी बढ़कर 33,136.18 पर और निफ्टी 30.90 अंक यानि 0.31 फीसदी बढ़कर 10,155.25 पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक को देखते हुए निवेशकों के लिवाली गतिविधियां बढ़ाने से बाजार में तेजी नजर आई।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 16,031.7 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर 18,906.75 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़कर 17,244.4 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
बैंकिंग, एफएमसीजी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 24,255.6 के स्तर पर बंद हुआ है। आज मीडिया, मेटल, फार्मा शेयरों और ऑटो शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला है।

टॉप गेनर्स
भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, आइडिया, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक

टॉप लूजर्स
अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बॉश, हीरो मोटोकॉर्प

Punjab Kesari

Advertising