शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 118 अंक चढ़ा और निफ्टी 11600 पर खुला

Friday, Jul 12, 2019 - 09:48 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 117.99 अंक यानी 0.30 फीसदी चढ़कर 38,941.10 पर और निफ्टी 18.25 अंक यानी 0.16 फीसदी बढ़कर 11,601.15 पर खुला। निवेशकों की नजर आज औद्योगिक उत्पादन और खुदरा महंगाई के आंकड़ों पर रहेगी। जून की खुदरा महंगाई के आंकड़े आज जारी होने हैं। इसके अलावा वे मानसून की प्रगति पर भी नजर बनाए रखेंगे।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक और आईटी शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 19 अंक बढ़कर 30736 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स 0.08 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
यस बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी, यूपीएल

टॉप लूजर्स
टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा

Supreet Kaur

Advertising