बाजार में तेजी, सैंसेक्स 105 चढ़कर 31600 के पार खुला

Thursday, Aug 24, 2017 - 11:31 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सैंसेक्स 105 अंक बढ़कर 31673 और निफ्टी 29 अंक चढ़कर 9881 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में रियल्टी को छोड़ सभी सेक्टर में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। फिलहाल सैंसेक्स सपाट होकर 31,570 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी सपाट होकर 9,852 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में हल्की तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी दिख रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और रियल्टी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी गिरकर 24,270 के नीचे फिसल गया है। हालांकि आई.टी., एफ.एम.सी.जी., मेटल और फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है।

इंफोसिस के शेयर्स में उछाल 
इंफोसिस के शेयर्स में आज तेजी देखने को मिली। स्टॉक कल के बंद भाव से 1.39 फीसदी बढ़कर 907 के स्तर पर खुला। स्टॉक में यह तेजी मीडिया में आई उन खबरों के बाद देखने को मिली है जिसके मुताबिक नंदन नीलेकणी को इंफोसिस की कमान सौंपी जा सकती है, और इसका ऐलान जल्द किया जा सकता है।

Advertising