बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 101 अंक चढ़कर 32600 के पार बंद

Tuesday, Oct 24, 2017 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्लीः कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 100.62 अंक यानि 0.31 फीसदी चढ़कर 32,607.34 पर और निफ्टी 22.85 अंक यानि 0.22 फीसदी चढ़कर 10,207.70 पर बंद हुआ है। शेयर बाजार की शुरुआत आज काफी अच्छी रही थी। सैंसेक्स 113 अंक बढ़कर 32619 अंकों पर और निफ्टी 34 अंक चढ़कर 10219 अंक पर खुला।  आज बैंक शेयरों ने इस उम्मीद में अच्छी मजबूती दिखाई की उनके लिए सरकार की तरफ से बड़ा एलान आएगा।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी थोड़ी खरीदारी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
आज बैंकिंग, एफ.एम.सी.जी., मीडिया, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिखी है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 24,222.15 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स 3.8 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स 0.3 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 3.6 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए हैं। बी.एस.ई. के पावर इंडेक्स में 1.3 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि आज आईटी, फार्मा, ऑटो और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में दबाव नजर आया।

बाजार में बढ़त के कारण
कुछ ब्लूचिप कंपनियों के तिमाही परिणामों की घोषणा से पहले निवेशकों द्वारा बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहे हैं। घरेलू वित्तीय संस्थानों की ओर से लगातार खरीद के चलते कारोबारी धारणा मजबूत हुई है। ब्रोकरों के अनुसार, इंफोसिस और अन्य कुछ ब्लूचिप कंपनियों के तिमाही परिणामों की घोषणा से पहले निवेशकों के लिवाली बढ़ाने और एशियाई बाजारों में खरीदारी का रुख रहने का असर घरेलू शेयर बाजार पर देखा गया।

टॉप गेनर्स
एशियन पेंट्स, एस.बी.आई., एन.टी.पी.सी., ओ.एन.जी.सी., एच.यू.एल.

टॉप लूजर्स
एच.सी.एल. टेक, यस बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इंफोसिस

Advertising