बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 100 अंक के करीब चढ़ा

Thursday, May 25, 2017 - 09:54 AM (IST)

नई दिल्लीः जोरदार गोलोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजारों में में भी शानदार तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल सैंसेक्स 82 अंक और निफ्टी 26 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सैंसेक्स 82 अंक यानि 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 30380 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 26 अंक यानि 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 9390 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप में बढ़त
आज के शुरुआती कारोबार में बाजार को आई.टी., बैंकिग और रियल्टी शेयरों से जोरदार सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि जोरदार खरीदारी के बीच आज फार्मा शेयरों को जोरदार झटका लगा है। बाजार में आज दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंकिंग शेयरों में खरीदारी लौटी है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 22630 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। आज के कारोबार में बैंकिंग के साथ ही एफ.एम.सी.जी., आई.टी., रियल्टी और ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स 0.43 फीसदी, आई.टी. इंडेक्स 0.37 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.90 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

फार्मा और मेटल में कमजोरी
हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के फार्मा और मेटल इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है जबकि मेटल इंडेक्स 0.04 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ लाल निशान में आ गया है।

Advertising