निफ्टी गिरकर 8725 पर बंद, सैंसेक्स 184 अंक टूटा

Wednesday, Feb 15, 2017 - 05:43 PM (IST)

नई दिल्लीः लगातार 7 दिनों तक सपाट बंद होने के बाद आखिरकार आज बाजार में गिरावट गहरा ही गई। सैंसेक्स और निफ्टी 0.75 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। कमजोरी के इस माहौल में आज निफ्टी 8712.85 तक फिसल गया, जबकि सैंसेक्स में करीब 250 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। अंत में निफ्टी 8725 के आसपास बंद हुआ है और सैंसेक्स में करीब 200 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।

आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1.25 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ है।

ऑटो, फार्मा, रियल्टी, मेटल, आईटी, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों की जमकर पिटाई हुई है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 3 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.8 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी और आईटी इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी गिरकर 20,164 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट आई है।

बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 3.5 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.1 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.6 फीसदी, पावर इंडेक्स में 1.3 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 184 अंक यानी 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 28,155.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 67.6 अंक यानी 0.8 फीसदी गिरकर 8,724.7 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising