गिरावट से उबरा बाजार, सैंसेक्स 33700 के पार और निफ्टी 10400 पर बंद

Monday, Nov 27, 2017 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्लीः कारोबार के दौरान आज दोपहर को बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली है। कारोबार में निफ्टी ने 10340 तक गोता लगाया था, जबकि सैंसेक्स 33540.5 तक लुढ़क गया था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 45.20 अंक यानि 0.13 फीसदी बढ़कर 33,724.44 पर और निफ्टी 9.85 अंक यानि 0.09 फीसदी चढ़कर पर 10,399.55 पर बंद हुआ। हालांकि बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 38.73 अंक यानि 0.11 फीसदी गिरकर 33,640.51 पर और निफ्टी 28.65 अंक यानि 0.28 फीसदी गिरकर  10,361.05 पर खुला।

मिडकैप शेयरों ने बनाया रिकॉर्ड
मिडकैप शेयरों में तेजी जारी रही। आज पहली बार निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 20000 के पार पहुंचा। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 20085 के स्तर पर बंद हुआ है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंक शेयरों में भी आज अच्छी खरीदारी रही और बैंक निफ्टी आज रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचा। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 25,892 के स्तर पर बंद हुआ। मीडिया, रियल्टी, ऑटो, पावर, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी दिखी है। हालांकि मेटल, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव नजर आया।

टॉप गेनर्स
एनटीपीसी, ऐक्सिस बैंक, ओएनजीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, विप्रो, जी एंटरटेनमेंट, यूपीएल

टॉप लूजर्स
एचपीसीएल, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील

Advertising