वैश्विक दबाव में शेयर बाजार में तेजी बरकरार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 08, 2016 - 05:24 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक बाजारों के नकारात्मक संकेतों के बीच कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में हुई लिवाली के दम पर आज सैंसेक्स जहां लगातार पांचवें दिन तेजी बनाने में सफल रहा वहीं निफ्टी सपाट बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 12.75 अंक बढ़कर 24659.23 अंक पर पहुंच गया। 

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी हालांकि पिछले कारोबारी दिवस के स्तर 7485.30 अंक पर सपाट रहा। सैंसेक्स पिछले कारोबारी दिवस के 24646.48 अंक के मुकाबले मामूली बढ़कर 24655.19 अंक पर खुला। 

कारोबार के दौरान वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के दबाव में यह गिरकर दिवस के निचले स्तर 24509.21 अंक तक गिर गया। कई बड़ी कंपनियों के शेयरों की हुई लिवाली ने इसे मजबूती दी और यह दिवस के उच्चतम स्तर 24793.62 अंक पर पहुंच गया। कारोबार की समाप्ति पर यह शुक्रवार के मुकाबले 12.75 अंक बढ़त में रहकर 24659.23 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी पिछले दिवस के 7485.35 अंक से मामूली बढ़त में 7486.40 अंक पर खुला। 

कारोबार के दौरान 7442.15 अंक के दिवस के निचले स्तर एवं 7527.15 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ शुक्रवार के स्तर के पास 7485.30 अंक पर सपाट बंद हुआ। बीएसई की छोटी एवं मझौली कंपनियों में मिश्रित रूख देखा गया। मिडकैप 25.40 अंक गिरकर 10199.44 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 24.23 अंक की बढ़त लेकर 10309.98 अंक पर पहुंच गया। 

बीएसई में कुल 2791 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1318 बढ़त में और 1329 गिरावट में रहे जबकि144 पुराने स्तर पर ही टिके रहे। एनएसई में कुल 1453 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें 692 बढ़त में तथा 706 गिरावट में रहे। 55 के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News