ट्रंप के बयान और कच्चा तेल में उबाल से सैंसेक्स 232 अंक टूटा

Monday, Dec 12, 2016 - 04:40 PM (IST)

नई दिल्लीः शुरुआती कारोबार में आज बाजार सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है। कारोबार में आज प्राइवेट बैंक शेयरों मे अच्छी खासी बिकवाली देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से बैंक निफ्टी फिसल गया है। हालांकि पीएसयू बैंकों में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। फिलहाल सैंसेक्स 115 अंक की कमजोरी के साथ 26630 पर और निफ्टी करीब 42 अंकों की गिरावट के साथ 8220 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वीजा पर जारी बयान तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल में आए उछाल से आज घरेलू शेयर बाजार में गिरावट रही। बीएसई का सैंसेक्स 0.87 प्रतिशत यानि 231.94 अंक टूटकर 26,515.24 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 1.10 फीसदी यानि 0.95 अंक लुढ़ककर 8,170.80 अंक पर आ गया।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी
मझौली तथा छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 1.11 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.73 प्रतिशत टूटकर क्रमश: 12,395.65 अंक तथा स्मॉलकैप 12,230.63 अंक पर बंद हुआ।

पीएसयू बैंकों में बढ़त 
प्राइवेट बैंकों में हो रही बिकवाली की वजह से बैंक निफ्टी लाला निशान में चला गया है। बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 18570 के नीचे सरक गया है। हालांकि शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंकों में खरीदारी देखने के मिल रही है और निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ करोबर कर रहा है। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 18,393 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.75 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.5 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 0.8 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। फार्मा और मेटल शेयरों में थोड़ी बिकवाली दिखी है।

आईटी, ऑटो में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, अंबुजा सीमेंट, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स और हीरो मोटो 3.6-2 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी, एनटीपीसी, टीसीएस, सन फार्मा और एलएंडटी 1.5-0.25 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में बजाज फाइनेंस, बर्जर पेंट्स, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, एचपीसीएल और सन टीवी सबसे ज्यादा 5.7-3.5 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में कैपिटल ट्रेड, मनाली पेट्रो, व्हर्लपूल, डालमिया भारत और ऑनमोबाइल ग्लोबल सबसे ज्यादा 10-5.2 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं।

Advertising