मुनाफावसूली से फिसला सैंसेक्स, निफ्टी

Friday, Sep 23, 2016 - 05:31 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच पिछले दिवस की तेजी पर बैंकिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज कंपनियों में हुई मुनाफावसूली से आज घरेलू शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुए। बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 0.36 प्रतिशत फिसलकर 28668.22 अंक पर और नैशनल स्टाक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 0.40 प्रतिशत गिरकर 8831.55 अंक पर रहे। बडी कंपनियों में जहां बिकवाली देखी गई वहीं छोटी और मंझौली कंपनियों में लिवाली का जोर रहा।  लिवाली के जोर से बी.एस.ई. का मिडकैप 0.28 प्रतिशत अर्थात 37.4 अंक चढकर 13331.97 अंक पर और स्मालकैप 0.08 प्रतिशत अर्थात 9.92 अंक बढकर 12958.90 अंक पर रहा। 

बी.एस.ई. में तेल एवं गैस 0.74 प्रतिशत, धातु 0.18 प्रतिशत और रियलटी 1.01 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी समूह गिरावट में रहे। बी.एस.ई. में कुल 2916 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1168 बढ़त में और 1496 गिरावट में रहे जबकि 252 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बी.एस.ई. का सैंसेक्स बढ़त के साथ 28810.32 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 28825.09 अंक पर पहुंच गया। हालांकि, बिकवाली से यह 28627.38 अंक के निचले स्तर पर आ गया और आखिर में पिछले दिवस के 28773.13 अंक की तुलना में 104.91 अंक अर्थात 0.36 प्रतिशत फिसल कर 28668.22 अंक पर रहा।  

एन.एस.ई. का निफ्टी लिवाली के बल पर 8880.75 अंक पर खुला और बढत लेकर 8885.20 अंक के उच्चतम स्तर तक चढा। बिकवाली के दबाव में यह 8820.30 अंक के न्यूनतम स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले दिवस के 8867.45 अंक की तुलना में 0.40 प्रतिशत अर्थात 35.90 अंक गिरकर 8831.55 अंक पर रहा। वैश्विक स्तर पर बिकवाली हावी रही। ब्रिटेन का एफ.टी.एस.ई. 0.08 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.32 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.31 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.28 प्रतिशत फिसल गया जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.21 प्रतिशत बढ गया।  

बी.एस.ई. में शामिल अधिकांश समूह गिरावट में रहे जिनमें बैंकिंग 1.23 प्रतिशत, यूटिलिटी 0.67 प्रतिशत, आईटी 0.33 प्रतिशत, टेक 0.37 प्रतिशत, पावर 0.68 प्रतिशत, ऑटो 0.24 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स 0.12 प्रतिशत शामिल हैं। सैंसेक्स में गिरावट में रहने वालों में एक्सिस बैंक 5.84 प्रतिशत, ल्यूपिन 2.59 प्रतिशत, इंफोसिस 1.46, पावरग्रिड 1.46, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक 1.36, टाटा स्टील 1.17 प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.15 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.89 प्रतिशत, गेल 0.83 प्रतिशत, सन फार्मा 0.81 प्रतिशत आई.टी.सी. 0.53 प्रतिशत, विप्रो 0.38 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 0.33 प्रतिशत, महिंद्रा 0.28 प्रतिशत, एशियनपेंट 0.25 प्रतिशत, एलएंडटी 0.15 प्रतिशत और हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.02 प्रतिशत शामिल हैं।  

Advertising