बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 43 अंक गिरा और निफ्टी 10620 के नीचे बंद

Wednesday, May 30, 2018 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 43.13  अंक यानि 0.12 फीसदी गिरकर 34,906.11 पर और निफ्टी 18.95 अंक 0.18 यानि फीसदी गिरकर 10,614.35 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.03 फीसदी बढ़कर और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.05 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंकिंग, आईटी और मेटल शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 73 अंक की बढ़त के साथ 26327 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी मेटल में 0.09 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी ऑटो में 0.24 फीसदी, फार्मा में 1.06 फीसदी और निफ्टी आईटी में 0.02 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, यस बैंक, एसबीआई

टॉप लूजर्स
एचपीसीएल, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, डॉ रेड्डीज लैब्स, लार्सन

Supreet Kaur

Advertising