बाजार की शुरुआत मामूली कमजोरी के साथ, सैंसक्स 27 अंक टूटा

Wednesday, Apr 05, 2017 - 09:36 AM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू बाजारों में मामूली कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.2 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली, लेकिन निचले स्तरों से फिर रिकवरी दिख रही है। सैंसेक्स 27.07 अंक यानि 0.09 फीसदी गिरकर 29,883.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 1.15 अंक कमजोर होकर 9,236.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक उछला है। बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी और कैपिटल गुड्स शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। हालांकि मेटल, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी आई है।

इन शेयरों में आई गिरावट
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट्स, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक 1.6-0.9 फीसदी तक गिरे हैं।

ये शेयर उछले
मिडकैप शेयरों में टाइटन, इंडियन होटल, अदानी पावर, जेएसडब्ल्यू स्टील और इलाहाबाद बैंक 4.9-1.8 फीसदी तक बढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में जय कॉर्प, ग्लोबल ऑफशोर, क्रिधन इंफ्रा, न्यूलैंड लैब और प्रोजोन 9-6.5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्रा, हिंडाल्को, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, टाटा स्टील, सिप्ला, मारुति सुजुकी और अदानी पोर्ट्स 1.6-1.1 फीसदी तक बढ़े हैं।

Advertising