बाजार में हल्की गिरावट, सैंसेक्स 26 अंक लुढ़ककर 31725 पर खुला

Tuesday, Aug 29, 2017 - 09:50 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय बाजारों में भी आज कमजोरी देखने को मिल रही है। सैंसेक्स 26 अंक लुढ़ककर 31725 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 26 अंक गिरकर 9886 अंक पर खुला। बाजार में आज चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है और इस कमजोरी में बैंकिंग के साथ ही ऑटो, रियल्टी, एफ.एम.सी.जी. और फार्मा शेयरों का सबसे बड़ा योगदान हैं। फिलहाल सैंसेक्स 182 अंक यानि 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 31570 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी 52 अंक यानि 0.5 की गिरावट के साथ 9860 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉल कैप शेयरों में गिरावट
बाजार में आज दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। जिसके चलते बी.एस.ई. का मिड कैप इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 15760 के स्तर पर दिख रहा है।

बैंक निफ्टी में कमजोरी
बैंकिग शेयरों में आज बिकवाली का दबाव बना हुआ है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 24218 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। फार्मा, ऑटो, एफ.एम.सी.जी. और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.7 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स 0.4 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि कमजोरी के दौर में भी मेटल इंडेक्स हरे निशान में दिख रहा है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
 

 

Advertising