शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 175 अंक फिसला और निफ्टी 10301 पर बंद

Tuesday, Oct 09, 2018 - 03:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 806.47 अंक यानी 2.24 फीसदी गिरकर 35,169.16 पर और निफ्टी 309.85 अंक यानी 2.85 फीसदी गिरकर 10,548.40 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.32 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 91 अंक गिरकर 24527 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 2.63 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 2.01 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
डॉ रेड्डीज लैब्स, अदानी पोर्ट्स, वेदांता, एचडीएफसी, टाटा स्टील, यस बैंक

टॉप लूजर्स
टाटा मोटर्स, टाइटन, आइशर मोटर्स, एचपीसीएल, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, एचयूएल, भारती एयरटेल
 

Supreet Kaur

Advertising