बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 174 अंक लुढ़का और निफ्टी 11692 पर बंद

Wednesday, Aug 29, 2018 - 03:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 173.70 अंक यानि 0.45 फीसदी गिरकर 38,722.93 पर और निफ्टी 46.60 अंक यानि 0.40 फीसदी गिरकर 11,691.90 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज बढ़त देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.55 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, फार्मा, आईटी में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 46 अंक गिरकर 27224 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी फार्मा में 0.41 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
यूपीएल, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, एसबीआई, बीपीसीएल, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक

टॉप लूजर्स
आइडिया, कोल इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्प, आइशर मोटर्स, यस बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस 

Supreet Kaur

Advertising